November 14, 2025

27 घंटे बाद भी लापता मासूम, भेड़िए की तलाश में वन विभाग

बहराइच। भेड़िया हमला बच्चा घटना से कैसरगंज क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मंझरा तौकली गांव में शनिवार सुबह तीन वर्षीय अंकेश अपने घर के बरामदे में दूध पी रहा था। अचानक एक भेड़िया आया और मासूम को जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के वक्त मां मौके पर मौजूद थी लेकिन कुछ ही पल में बच्चा उसकी आंखों के सामने से ओझल हो गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और लाठी-डंडों के सहारे बच्चे की तलाश शुरू की।

27 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर रही है। रविवार सुबह नदी किनारे और आसपास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भेड़िए की तलाश जारी है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 11 दिनों में कैसरगंज और फखरपुर ब्लॉक में जंगली जानवरों के हमलों में दो बच्चों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से गांवों में भय का माहौल है। लोग अब रात में लाठी-डंडों के साथ पहरा देने को मजबूर हो गए हैं।

ads

वन विभाग ने प्रभावित गांवों में सोलर आधारित कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों को शक है कि भेड़िए ने अंकेश को मार डाला होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को अब घर के बाहर खेलाने या बरामदे में छोड़ने से भी डर लगने लगा है। पिछले हमलों की घटनाओं के बाद से लोगों की नींद उड़ गई है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के जंगली जानवरों पर तुरंत नियंत्रण किया जाए ताकि बच्चों की जान सुरक्षित रह सके।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post