November 13, 2025

सतना होटल में युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप

सतना। सतना होटल मौत मामला जिले में सनसनी फैलाने वाला बन गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क के पास एक होटल के कमरे में धवारी निवासी प्रखर तिवारी (27 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को देर रात करीब 1 बजे उसके दो साथी राजदीप सिंह और क्षितिज मिश्रा मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि प्रखर की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि इसमें किसी न किसी की साजिश है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और डॉक्टर बिना जांच के मौत को सामान्य बताने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक विशेषज्ञों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अस्पताल परिसर में परिजनों का जमावड़ा बढ़ने लगा है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, प्रखर तिवारी अपने दोस्तों के साथ होटल में ठहरा हुआ था। घटना की रात होटल कर्मियों ने किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने से इनकार किया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कमरे से मिले साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं परिजन इस बात पर अड़े हैं कि जांच किसी बाहरी मेडिकल बोर्ड से कराई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया है और जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post