November 13, 2025

मेरठ पुलिस ने ढेर किया 25 हजार का इनामी गैंगरेप आरोपी शहजाद


मेरठ। मेरठ पुलिस ने सोमवार सुबह सरुरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास मुठभेड़ में गैंगरेप और कई संगीन अपराधों के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की (34) को मार गिराया। आरोपी शहजाद मेरठ के बहसूमा थाने के मोहम्मदपुर शकिस्त का रहने वाला था और उसके खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़, चोरी समेत कुल 7 मुकदमे दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शहजाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 7 साल की बच्ची से रेप किया था। इसके बाद 12 अक्टूबर की रात करीब 12.47 बजे वह बच्ची के घर पर गया और दो फायर किए थे। पीड़ित परिवार ने घटना के बाद बहसूमा थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या की धमकी और फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसी वक्त आरोपी की तलाश शुरू कर दी और SOG की टीम भी ड्यूटी पर लगाई गई।

सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस ने सरुरपुर मोड़ पर शहजाद को बाइक से जाते देखा और उसे रुकने को कहा। घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके सीने में लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस टीम उसे जिला अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी देहात अभिजीत कुमार और सीओ सरधना समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर लोगों ने दो दिन पहले ही शहजाद की फोटो शेयर कर उसे पकड़ने की मांग की थी। यूजर्स ने लगातार मांग की थी कि यह दरिंदा खुलेआम घूम रहा है, इसे गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस ने शहजाद की डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है। यह यूपी में पिछले आठ घंटे में दूसरा और 16 दिनों में सातवां एनकाउंटर है, जहां कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया है।


Related Post