November 13, 2025

सलोन में नौटंकी देखकर लौट रहे तीन संदिग्धों की ग्रामीणों ने की पिटाई

...

रायबरेली। सलोन ग्रामीण पिटाई मामला में शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। ऊँचाहार में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद जिले में पहले से ही तनाव का माहौल है। इसी बीच सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी अंतर्गत जौदहा गांव में नौटंकी देखकर लौट रहे तीन संदिग्ध युवकों की ग्रामीणों ने चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस समय रहते पहुंच गई, जिससे संभावित गंभीर घटना टल गई।

Ads Contect on Whatsaap :- +917887045395

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नौटंकी आयोजित की गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद तीन युवक — प्रतापगढ़ जिले के जेवाई क्षेत्र निवासी सुरजीत पुत्र राम आसरे, उमेश पुत्र हरिकेश और मुकेश पुत्र हरिकेश — गांव से लौट रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। आक्रोशित भीड़ ने तीनों को तब तक पीटा जब तक पुलिस को सूचना नहीं मिल गई।

ads

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से किसी तरह तीनों को छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि तीनों के सिर पर गंभीर चोटें हैं, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें मुकेश, धीरज, बब्लू, विनोद और शेरबहादुर शामिल हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और घायल युवकों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post