November 13, 2025

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा: मॉर्निंग वॉक कर रहीं तीन महिलाओं को बेकाबू कार ने कुचला, तीनों की मौत

गाजियाबाद। शनिवार सुबह गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मॉर्निंग वॉक कर रहीं तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ग्लैंजा कार के चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण उसने सड़क किनारे चल रहीं महिलाओं को कुचल दिया।

हादसा राकेश मार्ग स्थित कट के पास उस वक्त हुआ जब न्यू कोटगांव की रहने वाली कमलेश (55), मीनू प्रजापति (56) और सावित्री (60) सुबह घूमने निकली थीं। पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिलाएं उछलकर दूर जा गिरीं। कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे आंकी गई है, जिसका अंदाजा कार के डिवाइडर से टकराने के बाद आधा रह गए बोनट से लगाया जा सकता है।

इस हादसे में कमलेश और मीनू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सावित्री ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी दौरान, श्याम बिहार कॉलोनी के रहने वाले विपिन शर्मा भी इस कार की चपेट में आकर घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। रास्ते पर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर उसे संभाल नहीं पाया और महिलाओं को कुचलते हुए डिवाइडर में जा घुसा। आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह किसी तरह भागने में कामयाब हो गया।

सूचना मिलते ही डायल 112 और सिहानीगेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर गाजियाबाद का ही है और चालक सिहानीगेट के पास का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post