November 13, 2025

मुजफ्फरनगर: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद युवक ने वायरल किया भड़काऊ वीडियो, ‘सर काटने’ की धमकी, मुकदमा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में “आई लव मोहम्मद” (I Love Mohammad) के पोस्टर को लेकर छिड़ा विवाद अब और गहरा गया है। इस संवेदनशील माहौल के बीच, मुजफ्फरनगर जनपद के एक युवक ने मुंबई से एक बेहद भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

वीडियो में खुलेआम ‘सर काटने’ की धमकी

वायरल वीडियो में आरोपी युवक नदीम विवादित टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह खुले तौर पर यह कहते हुए सुना जा रहा है कि “आई लव यू मोहम्मद के ऊपर हम सर काट भी सकते हैं और सर कटवा भी सकते हैं।” यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब पूरे यूपी में आई लव मोहम्मद का मामला गर्माया हुआ है और पुलिस प्रशासन शांति बनाए रखने की कोशिशों में जुटा है। भड़काऊ भाषा और उकसावे से भरे इस वीडियो ने स्थानीय लोगों में गहरी नाराज़गी और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

आरोपी की पहचान और पुलिस कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, विवादित वीडियो बनाने वाला युवक मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना रोड पर स्थित मोहल्ला सफीपुर पट्टी निवासी नदीम पुत्र शमशाद है। बताया जा रहा है कि नदीम पिछले कुछ समय से काम के सिलसिले में मुंबई में रहकर काम कर रहा है और उसने वहीं से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया।

यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद डीएम और एसएसपी ने भी फोर्स के साथ क्षेत्र में दौरा किया। बुढ़ाना कोतवाली पर तैनात उप निरीक्षक नंदकिशोर कौशिक ने इस संबंध में स्वयं मुकदमा दर्ज कराया।

उप निरीक्षक ने अपनी तहरीर में बताया कि गश्त के दौरान नदी रोड मंदिर पर कुछ लोगों ने यह वीडियो दिखाया, जिसे देखकर उनमें काफी गुस्सा और रोष था। स्थानीय लोगों ने वीडियो में दिखाई दे रहे युवक को बुढ़ाना निवासी नदीम के रूप में पहचाना। तहरीर में कहा गया है कि नदीम ने दुर्भावना से ग्रसित होकर दंगा कराने और बुढ़ाना व आसपास का माहौल खराब करने के इरादे से यह भड़काऊ वीडियो वायरल किया है।

संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपी युवक नदीम के खिलाफ बुढ़ाना कोतवाली पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपी युवक मुंबई से ही यह वीडियो बनाकर वायरल किया है।

एसपी देहात ने बताया, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।” इसके लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों को मुंबई रवाना करने और आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया है। पुलिस का मानना है कि बरेली में उपद्रव के बाद कुछ लोग सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिशें कर रहे हैं, और यह वीडियो उसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

Related Post