November 13, 2025

भारतीय खिलाड़ियों के रवैये से PCB चीफ मोहसिन आहत, बोले– मैं कार्टून की तरह खड़ा था 

जैसा कि आपको पता ही है कि एशिया कप में भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान की टीम को ठिकाने  लगाते हुए 9 वीं बार कप अपने हाथ में लिया उससे सारे विश्व की निगाहें एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों के आगे के रवैये पर टिक गई थीं।   अब चुंकि कप पीसीबी के चीफ और पाकिस्तान के गृहमंत्री  मोहसिन नकवी को यह कप सौंपना था और उधर भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी मौजूदगी में ही ट्राफी लेने से इनकार कर दियातो वह काफी खिसिया गये।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के दुबई हेडक्वार्टर में मंगलवार को एनुअल जनरल मीटिंग हुई। मीटिंग में आज भारत ने एशिया कप फाइनल के दौरान ट्रॉफी न देने का कड़ा विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान मोहसिन नकवी ने सफाई दी कि ACC को लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी नहीं लेगी।

मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी से पूछा था कि विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह ACC की ट्रॉफी है, इसे औपचारिक तरीके से विजेता टीम को सौंपा जाना चाहिए था।

Related Post