November 13, 2025

यूपी में भेड़ियों का आतंक: बहराइच में दंपती की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत

बहराइच। जिले में बहराइच भेड़ियों हमला ने एक बार फिर खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। मंझारा तौकली ग्राम पंचायत में सोमवार रात भेड़ियों ने बुजुर्ग दंपती पर हमला कर दिया। पुरवा निवासी खेदन (70) और उनकी पत्नी मनकी (65) को भेड़ियों ने जिंदा चबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दंपती घर से लगभग 200 मीटर दूर बने अहाते में सो रहे थे। आधी रात के बीच भेड़ियों का झुंड वहां पहुंचा और हमला कर दिया। दोनों के शरीर और हाथ-पांव पर गंभीर जख्म हुए। सुबह जब उनके घर देर तक कोई नहीं पहुँचा, तो उनका बेटा झब्बर ने अहाते जाकर माता-पिता के क्षत-विक्षत शव देखे। इसी रात भेड़ियों ने देवनाथ पुरवा और भृगु पुरवा में महिला समेत दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि गन्ने के खेतों में भेड़ियों का झुंड लगातार देखा जा रहा है। इस कारण रात में लोग पहरा दे रहे हैं। वन विभाग से संपर्क करने के बावजूद डीएफओ राम सिंह यादव न तो मीडिया से बात कर रहे हैं और न ही फोन रिसीव कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रभावी कार्रवाई की गई नहीं है।

जिले में 10 मार्च 2024 से अब तक भेड़ियों के 80 से अधिक हमले हो चुके हैं। इनमें कई बच्चों और बुजुर्गों की जान जा चुकी है। इस खौफनाक सूची में मिश्रनपुरवा, नयापुरवा, मक्कापुरवा, नकवा, कोलैला, सिंगिया नसीरपुर, भटौली, कुम्हारनपुरवा, दिवानपुरवा, नववन गरेठी, गदामार, परागपुर, भौंरी और गंदूझाला गांव के निवासी शामिल हैं।

स्थानीय ग्रामीण डर और चिंता में हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भेड़ियों की दहशत को रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएँ।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link


            
    

Related Post