November 13, 2025

बरेली हिंसा पर CM योगी का सख़्त बयान: “दंगाई 7 पीढ़ियों तक याद रखेंगे सबक”

बरेली। जिले में हाल ही में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख़्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि राज्य में उपद्रवियों के साथ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा – “मौलाना भूल गया था किसकी सत्ता है। जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा।”

सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों को ऐसी सज़ा दी गई है कि उनकी सात पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि “किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा। आप सिस्टम को ब्लॉक नहीं कर सकते।”

ads

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में किसी तरह का कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आई। पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा – “पहले मुख्यमंत्री आवास में दंगाई सम्मानित होते थे, लेकिन अब हिंसा करने से पहले लोग कई बार सोचते हैं।”

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि बरेली की स्थिति नियंत्रण में है। “ना नाकाबंदी होगी, ना कर्फ्यू लगेगा।” राज्य सरकार की प्राथमिकता शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post