कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिर्जा एकतदार हुसैन और महामंत्री उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार चन्दन शर्मा को सौंपा।

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में मांग की कि वाराणसी सेंट्रल बार के अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह पर पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही घायल अधिवक्ता के इलाज के लिए समुचित सहायता प्रदान की जाए।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द लागू करने, अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क उपचार और पेंशन की व्यवस्था करने की भी मांग रखी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कानून व्यवसायियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई।

कार्यक्रम में विनोद कुमार मिश्रा, परमहंस कुमार, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, दीनानाथ शर्मा, सतीश कुमार गौड़, हीरा पांडेय, संजय पांडेय, संजय सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार, अभिनेन्द्र प्रताप सिंह, इंद्रेश यादव सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

