कुशीनगर। मेडिकल साइंस फार्मासिस्ट योगदान को लेकर कप्तानगंज नगर स्थित जेपी फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सेमिनार और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक कुशीनगर के प्रधानाचार्य प्रेमचंद गुप्ता रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई। इसके बाद कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने विभिन्न थीम पर आधारित रंगोली बनाकर वैश्विक स्वास्थ्य का संदेश दिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि समाज की स्वास्थ्य व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी फार्मासिस्ट हैं। मेडिकल साइंस की सफलता काफी हद तक इनके कंधों पर निर्भर करती है। मरीज तक डॉक्टर द्वारा सुझाई गई औषधि सही निर्देशों के साथ पहुंचाना फार्मासिस्ट की प्रमुख जिम्मेदारी है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. विश्वामित्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की स्वास्थ्य समृद्धि में फार्मासिस्ट का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट को अपनी जिम्मेदारी निभाते समय नैतिकता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे समाज को सुलभ और सुरक्षित चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं।

जेपी शिक्षण समूह के संरक्षक श्रीराम प्रसाद ने भी मेडिकल साइंस में फार्मासिस्ट की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट केवल औषधि वितरण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे मरीजों को जागरूक करने और सुरक्षित उपचार सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर विश्वंभर प्रसाद, डॉ. चंदन कुमार गौड़, रामदरस शर्मा, प्रेम नारायण पांडे, डॉ. आसिफ अंसारी, रोहित कुशवाहा, रामानंद यादव और पंचानन मिश्रा समेत कई अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

