कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरा बाबा पटाव में बुधवार शाम भेड़िया ने मां की गोद में खेल रही तीन वर्षीय मासूम सोनी को छीन लिया। कैसरगंज भेड़िया हमला घटना ने गांववासियों में भय और गुस्सा दोनों फैला दिया।
मासूम की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर भेड़िए के पीछे दौड़े। भेड़िए ने इस दौरान मासूम का बायां हाथ खा लिया। ग्रामीणों के दबाव और शोर-शराबे के कारण भेड़िया मासूम को खेत में छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोग बताते हैं कि घटना से एक दिन पहले भी इसी भेड़िए ने गांव में एक अन्य मासूम को हमला किया था, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते बच्चे को बचा लिया। यह आदमखोर भेड़िया अब तक 10, 13, 22 और 24 सितंबर को लगातार हमला कर चुका है। इस बीच तीन मासूमों को भेड़िए ने अपना निवाला बनाया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और वन विभाग अभी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाए हैं। लोग रातभर जागकर बच्चों की सुरक्षा करते हैं। प्रशासन की कार्रवाई में देरी के चलते ग्रामीण नाराज हैं और मामले में तत्काल रोकथाम और सक्रिय सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

