ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास के लिए कल से शुरू होने जा रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 ग्रेटर नोएडा का भव्य उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर देश-विदेश से आए उद्यमियों को संबोधित करेंगे और विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी करेंगे।

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वहीं, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी दोपहर में ही स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को 7 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा की कमान 7 डीसीपी, 15 एसपी और 40 एसीपी सहित 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक डीसीपी को सौंपी गई है।

इस ट्रेड शो को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास का ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है। देश और विदेश के उद्यमियों को एक साझा मंच पर लाने से व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश को वैश्विक स्तर पर अपनी औद्योगिक क्षमता प्रदर्शित करने का बड़ा मौका मिलेगा।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

