November 13, 2025

लखनऊ: अली अब्बास हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग बना कारण

लखनऊ। सआदतगंज क्षेत्र में हुए अली अब्बास हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम और थाना प्रभारी सआदतगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य की टीम ने कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मुख्य आरोपी हिमालय प्रजापति को कोठारी बंधु रोड से पकड़ा गया। वारदात में शामिल सोनू और सौरभ को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार सलाखों के पीछे भेजा गया। अली अब्बास हत्याकांड की जांच में सामने आया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था। मृतक अली अब्बास का आरोपी हिमालय की बेटी से प्रेम संबंध था

मृतक के पिता आरिफ जमीर की तहरीर पर दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए मामले में त्वरित सफलता दिखाई। स्थानीय प्रशासन ने इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मामले की निगरानी जारी रखी है।

अली अब्बास हत्याकांड ने क्षेत्र में एक बार फिर प्रेम और आपसी मतभेदों से उत्पन्न हिंसा के खतरों को उजागर किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post