रायबरेली: जिले की सलोन तहसील के पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार दीपिका सिंह ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

मुख्य अतिथि दीपिका सिंह ने कहा कि आज की महिलाएं न सिर्फ घर-परिवार बल्कि शिक्षा, प्रशासन, राजनीति और विज्ञान में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अब हर बेटी अपने आत्मविश्वास और शिक्षा के बल पर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य नागार्जुन प्रसाद गुप्ता, माधुरी मौर्य, ठाकुर प्रसाद मौर्य और रूपल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बालिकाओं की शिक्षा को समाज की समग्र प्रगति का आधार बताते हुए सरकारी महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर समाजसेवी सुनील साहू, पूर्व सभासद इसरार हैदर रानू, दिनेश कौशल, अजय रस्तोगी, विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना शर्मा, शिक्षक दिनेश कुमार अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

