बहराइच। नेपाली यात्रियों से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा रूपईडीहा और बाजार से खरीदारी कर लौट रहे नेपाली नागरिकों के साथ जबरदस्ती और दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद रविवार को पुलिस ने एक भारतीय और 12 नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि ऑटो चालक यात्रियों का सामान जबरन छीनकर अपने वाहनों में रख लेते थे और उनसे मनमाना किराया वसूलते थे।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा को पत्र सौंपकर शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापारियों का कहना था कि इस तरह की घटनाएं भारत की छवि को धूमिल कर रही हैं। मांग की गई थी कि इन अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय नागरिक जय प्रकाश वर्मा (25) निवासी बंजरिया, गोपालपुर और 12 नेपाली नागरिकों को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शंकर कारकी (43), गोविन्द पुन (32), मान बहादुर खड़का (28), कलवीर बसनेत (33), भक्त बहादुर भंडारी (46), दण्डवीर विष्टा (46), वीरेन्द्र बहादुर शाही (35), बिरख बहादुर कार्की (33), बलबहादुर साहू (56), कविराज सिंह (37), पदम खड़का (19) और शुकलाल रोका मगर (32) शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग अक्सर सवारी बैठाने को लेकर विवाद करते थे और कई बार मारपीट की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे में तैनात पुलिस बल को नियमित गश्त करने और अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस कार्रवाई के बाद बॉर्डर क्षेत्र में आने-जाने वाले नेपाली नागरिकों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की कार्यवाही का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब यात्रियों को परेशान करने वालों पर लगाम लगेगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

