लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार थार का कहर लोगों पर कहर बनकर टूटा. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की खबर के बाद मृतकों के घर कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, थार सवार युवक नशे में था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है.थाना कैंट क्षेत्र में तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को रौंद डाला. गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा में बैठी सवारियां सड़क पर इधर-उधर जा गिरीं.

दुर्घटना के बाद चीख पुकार मची देख लोग घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ दो युवकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. भीड़ से बचकर थार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
इलाज के दौरान दो लोगों, मोहित और उमेश साहू की मौत हो गई. ये दोनों निगोहां के रहने वाले थे. हादसे में निगोहां के करनपुर के रहने वाले भूपेंद्र यादव, अंश यादव, प्रमोद यादव, अनुज यादव, और सुमित यादव भी घायल हुए हैं. मौके से स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने थार को अपने कब्जे में लिया है और गाड़ी नंबर की मदद से चालक की तलाश की जा रही है.
