November 13, 2025

बहराइच नौका हादसा: अजय राय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

लखनऊ, 20 सितंबर 2025। बहराइच में सरयू नदी पर नौका बिहार के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नाव पलटने से लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी गोपी और अंकुश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शनिवार को राजाजीपुरम पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

अजय राय ने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री राज बहादुर, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम, राजेश सिंह काली, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला और वीरेन्द्र मौर्या समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हादसे को बेहद दुखद बताया।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post