काठमांडू। नेपाल के युवाओं के आक्रोश ने देश में राजनीतिक-सामाजिक उथल-पुथल मचा दी है। एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। हालांकि बुधवार को बदलते घटनाक्रम के बीच कई उड़ानों को नेपाल सरकार ने अनुमति दे दी है। इस बीच खबर आई है कि enZ ने सुशीला कार्की को पीएम चुना है नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री 73 वर्षीय कार्की नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और इन पर महाभियोग भी लगाया गया था।

आक्रोशित जेन-जी (युवाओं) की भीड़ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घरों को आग लगा दी। इसके अलावा देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट और कई सरकारी इमारतों में भी आगजनी की गई। वित्तमंत्री समेत कई राजनेताओं पर भीड़ के हमले की खबर भी आ रही है। भारत ने बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर की है।
इस, बीच नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को परिचालन की अनुमति दे दी है। इस बीच नेपाल में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं जलपाईगुड़ी में एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं नेपाल में फंसे पर्यटकों के मुद्दे को गंभीरता से ले रही हूं। उन्होंने नेपाल में फंसे पश्चिम बंगाल के नागरिकों का आश्वासन दिया कि “मैं उनसे कहना चाहती हूं कि स्थिति सामान्य होने तक कुछ समय तक इंतजार करें। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और आप सभी को जल्द ही वापस लाएंगे।”


