August 12, 2025

पतंजलि योग शिविर से लोगों को योग के लाभों की मिलेगी जानकारी

...

रायबरेली। पतंजलि योग शिविर की शुरुआत जिले के सलोन नगर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में बुधवार को हुई। 11 दिवसीय यह योग शिविर पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है, जो 21 जून तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य आमजन को योग की विधियों और उसके लाभों से परिचित कराना है।

शिविर में पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी सी. एल. मौर्य ने भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, मंडूकासन और गोमुखासन जैसे योगाभ्यास कराए। उन्होंने बताया कि नियमित योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।

जिला प्रभारी युवा भारत रायबरेली विवेक कुमार मौर्य ने कहा कि योग हमारी जीवनशैली को संतुलित और अनुशासित बनाता है। उन्होंने बताया कि इस योग शिविर के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है जो शरीर, मन और आत्मा को एकीकृत करता है।

कार्यक्रम में लक्ष्मण पटेल (तहसील प्रभारी, किसान पंचायत), डॉ. मुकेश तिवारी, दिलीप गुप्ता, अमरेश बहादुर, प्रेम चंद्र मौर्य, संत कुमार, रामू, राम सुमेर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने योगाभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिविर की सराहना की।

योग शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को केंद्र में रखते हुए किया गया है। आयोजनकर्ताओं का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति प्रेरित करना और जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post