November 13, 2025

शामली में पुलिस मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी बदमाश फैसल ढेर

शामली में पुलिस मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी बदमाश फैसल ढेर

शामली। जिले के थाना झिंझाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार शाम हुई मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी अपराधी फैसल पुत्र अकील मारा गया। फैसल मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र का रहने वाला था और संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, वह कई जघन्य अपराधों में वांछित था और उसके खिलाफ हत्या व लूट जैसे 17 मुकदमे दर्ज थे।

घटना गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे झिंझाना थाना क्षेत्र के ग्राम वेदखेड़ी बाग के पास हुई, जब दो अज्ञात बदमाशों ने ग्राम बरनावी थाना कैराना निवासी एक दंपति से मोटरसाइकिल, मोबाइल और ₹3,000 नकद लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया और झिंझाना कस्बे की ओर भाग निकले।

सूचना मिलते ही स्वाट टीम शामली और थाना झिंझाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान जंगल ग्राम भोगी माजरा के पास मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में इनामी बदमाश फैसल घायल हो गया। वहीं, इस कार्रवाई में कांस्टेबल दीपक भी गोली लगने से घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ऊन ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल शामली रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने फैसल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कांस्टेबल दीपक का इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पांच खोखे, लूटी गई मोटरसाइकिल, ₹3,000 नकद और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ओप्पो मोबाइल भी जब्त किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक फैसल पर शामली और मुजफ्फरनगर जिलों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या और लूट के दो गंभीर मामले शामिल हैं। उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि फैसल संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

फिलहाल थाना झिंझाना पर इस घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link


            
    

Related Post