लखनऊ में शनिवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम सेक्टर-एफ स्थित अत्याधुनिक सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि लखनऊ का उत्तर विधानसभा क्षेत्र अब तेजी से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है। यहां विवाह और सामाजिक आयोजनों के लिए कम खर्च पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के निर्माण से स्थानीय निवासियों को एक बहुउद्देश्यीय मंच मिलेगा जहां वे अपने सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आसानी से आयोजित कर सकेंगे।

रक्षा मंत्री ने इस आयोजन की सफलता के लिए विधायक डॉ. नीरज बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, और सभासद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी सहित पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र न केवल क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि समाज में सहभागिता और एकता का प्रतीक भी बनेगा।
कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ने भी विधायक नीरज बोरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि जब सेवा भाव से काम करते हैं तो विकास की गति स्वतः तेज हो जाती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ का उत्तर विधानसभा क्षेत्र आज जिस तेज़ी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, उसमें जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत साफ झलकती है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री सीके वर्मा, अक्षय मिश्रा ‘लालू’, उपाध्यक्ष दिव्यांशी शुक्ला, मंत्री शिखा शुक्ला और पूनम राय सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी ओपी तिवारी और शक्ति संयोजक सनी दीक्षित ने भी आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

