Site icon GLOBE

काकादेव में पुलिस का हाफ एनकाउंटर, शातिर करन जायसवाल घायल


कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में बीमा अस्पताल के पास रविवार देर रात पुलिस और शातिर अपराधी करन जायसवाल उर्फ रुचि के बीच मुठभेड़ हो गई। यह कार्रवाई डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसीपी सुमित रामटेके और थाना प्रभारी भी मौजूद थे। मुठभेड़ के दौरान करन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करन जायसवाल उर्फ रुचि पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने एक बुजुर्ग व्यक्ति को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर उसे बीमा अस्पताल के पास देखा गया, जहां पुलिस ने घेराबंदी की। करन ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसे घायल कर दबोच लिया।

पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, करन जायसवाल इलाके में लंबे समय से छोटी-बड़ी चोरी और लूट की वारदातों में सक्रिय था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से योजना बनाकर काम कर रही थी।

वर्तमान में करन का इलाज पुलिस सुरक्षा में कराया जा रहा है। पुलिस टीम उसे अन्य मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि अपराधियों को शहर में किसी भी कीमत पर सक्रिय नहीं रहने दिया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version