GLOBE

कानपुरः कर्नलगंज में दो मंजिला इमारत में भीषण आग


कानपुर। शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 11 बजे तिकुनिया पार्क के सामने स्थित दो मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इमारत के दूसरे तल पर रेडीमेड कपड़ों का कारखाना संचालित होता था। आग लगते ही आसमान में लपटें उठने लगीं और स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया लेकिन सकरी गलियों के कारण उन्हें गाड़ियां अंदर ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ ही देर बाद तीसरी फायर ब्रिगेड गाड़ी भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से आग पर काबू पाने की कोशिश तेज कर दी।

फायर विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही विभाग एक्टिव मोड में आ गया था। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और कर्मी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए थे और मात्र 45 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की संभावना है।

इलाकाई लोगों के अनुसार, इस इमारत में रेडीमेड कपड़े तैयार करने की मशीनें लगी थीं और वहां काफी मात्रा में कपड़ों का स्टॉक मौजूद था। आग लगने से रेडीमेड कपड़ों का काफी नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति की जान नहीं गई। फायर विभाग ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

कर्नलगंज क्षेत्र कपड़ा कारोबार के लिए प्रसिद्ध है और यहां कई गोदाम एवं कारखाने हैं। समय पर सूचना और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने आग की लपटों को फैलने से रोक दिया, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।


Exit mobile version