गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित फोरलेन फ्लाईओवर पर एक चलती एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि एम्बुलेंस में मौजूद बीमार महिला मरीज, उनके परिजन और चालक ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, आग के दौरान एम्बुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बनारस से बिहार जा रही थी एम्बुलेंस
यह घटना रविवार अपराह्न करीब 2:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, बनारस के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के सबया गांव निवासी अमित कुमार अपनी बीमार मां नीलम चौबे (58) को एम्बुलेंस से लेकर घर लौट रहे थे। उनके साथ उनका भाई सुमित भी मौजूद था।
जैसे ही एम्बुलेंस सोनबरसा बाजार फोरलेन फ्लाईओवर पर पहुंची, अचानक एम्बुलेंस के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। बनारस के रहने वाले एम्बुलेंस चालक संतोष कुमार ने इस दौरान अत्यंत सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और मरीज, उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सिलेंडर ब्लास्ट से दहशत, यातायात बाधित
लोगों के बाहर निकलते ही एम्बुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे दो बार तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ इतनी तीव्र थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके के दौरान मौके पर भीड़ में तमाशा देख रहे बेलवा खुर्द निवासी मोनू (28) पुत्र रामप्रीत सिलेंडर के टुकड़ों की चपेट में आकर घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल युवक मोनू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
हादसे के बाद करीब एक घंटे तक फोरलेन पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जली हुई एम्बुलेंस को क्रेन की मदद से किनारे कराकर आवागमन बहाल कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चालक ने तुरंत निर्णय न लिया होता, तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एम्बुलेंस में शार्ट सर्किट किन कारणों से हुआ।
