बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांगनौली गांव की मस्जिद में हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मस्जिद में अपने उस्ताद (मौलाना) की पत्नी और दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतारने वाले दो नाबालिग छात्रों को पुलिस ने वारदात के सामने आने के महज छह घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बेहद कम समय में खुलासे के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली की काफी तारीफ हो रही है।
दोनों छात्रों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने यह भयानक कांड पढ़ाई में गलती के लिए मौलाना द्वारा की गई पिटाई का बदला लेने के लिए किया। छात्रों ने मौलाना के परिवार को मस्जिद के ऊपरी हिस्से के एक कमरे में सोते समय हथौड़े और छुरी से बेरहमी से वार कर मार डाला। उन्होंने मौलाना की पत्नी इसराना के शव को फर्श पर और दोनों बेटियों सोफिया और सुम्या के शवों को एक चारपाई पर डाल दिया था। शनिवार दोपहर जब इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ, तो घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस को कमरे में हर तरफ खून ही खून बिखरा मिला, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मौलाना इब्राहीम शनिवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवबंद चले गए थे। छात्रों ने पुलिस को बताया कि मौलाना पढ़ाई में कोई गलती होने पर अक्सर उन्हें डांटते और पीटते थे। शनिवार को भी मौलाना ने दोनों में से एक छात्र को पीट दिया था। मौलाना के देवबंद जाते ही एक नाबालिग ने अपने दोस्त को वहां बुला लिया और दोनों ने मिलकर बदला लेने के लिए यह भयानक प्लानिंग की। वे अपने साथ घर से हथौड़ा और छुरी लाए और सोते समय मौलाना के परिवार पर बेरहमी से वार कर तीनों की हत्या कर दी।
पुलिस ने महज छह घंटे में इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बागपत के एसपी सूरज राय ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सात टीमें बनाई गई थीं। फील्ड यूनिट ने फिंगरप्रिंट और डीएनए के लिए नमूने इक्ट्ठा किए। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज को देखते समय पुलिस की नजर कैमरा बंद करने की कोशिश करते हुए एक नाबालिग पर पड़ी। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने घटना स्वीकार कर ली और घटना में शामिल अपने दोस्त के बारे में भी जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और एक छुरी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।
घटना के सामने आने के बाद गांगनौली गांव में ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी दिखा था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की थी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में बेहद सूझबूझ से काम लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और छह घंटे के भीतर ही सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की साँस ली।