November 13, 2025

मानस नगर में ‘अंशिका ईवी एंबिएंस’ शोरूम का भव्य उद्घाटन, 0% फाइनेंस की सुविधा

लखनऊ। 9 अक्टूबर, 2025, राजधानी लखनऊ के इंदिरापुरम स्थित मानस नगर में 9 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक नए शोरूम “अंशिका ईवी एंबिएंस” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शोरूम में ‘ईको ड्राइव’ कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पूरी श्रृंखला, स्पेयर पार्ट्स और चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।

शोरूम के मालिक अंशिका शुक्ला और हिमांशु शुक्ला ने इस मौके पर बात करते हुए बताया कि जल्द ही यहाँ चार्जिंग पॉइंट भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्कूटरों की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लिथियम फास्फेट बैटरी युक्त ‘ईको ड्राइव’ के स्कूटर माइलेज की समस्या का निदान करते हैं, जिन्हें “राइड सेव एंड अर्न” के स्लोगन के साथ लॉन्च किया गया है।

कंपनी अब तक विभिन्न रंगों में 6 मॉडल लॉन्च कर चुकी है, जिनकी कीमत ₹55,000 से ₹1,00,000 तक है। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी 0% ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा भी मुहैया करा रही है। दीपावली तक एक विशेष ऑफर चलाया जा रहा है, जिसके तहत मूल्य पर छूट के साथ-साथ अन्य आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।

इस मौके पर इको ड्राइव कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ सचिन प्रजापति ने बताया कि कंपनी जल्द ही पैन इंडिया लेवल पर रोड साइड असिस्टेंस की दिशा में भी कार्य कर रही है। इस योजना के तहत ईश्वर न करे पर सड़क पर चलते चलते भी गाड़ी में कोई दिक्कत आने पर आपको ऑन साइट मरम्मत या सहायक की सुविधा मिल सकेगी।

उद्घाटन के अवसर पर गायत्री शुक्ला, अंशिका शुक्ला, हिमांशु शुक्ला और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलिन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Post