Site icon GLOBE

पटाखे की वजह से हुआ कानपुर धमाका, छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

कानपुर/लखनऊ: 9 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार)कानपुर के मूलगंज स्थित मिश्री बाजार/बिसाती बाजार में बुधवार शाम 7:20 बजे हुए तेज धमाके का सच सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है। कानपुर पुलिस ने स्पष्ट रूप से आतंकी घटना के लिंक का खंडन किया है।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि धमाके की जगह पर कई दुकानों में भारी मात्रा में तैयार पटाखे और बारूद का अवैध भंडारण था।पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दुकान के अंदर रखे पटाखों के एक ढेर में विस्फोट होता दिख रहा है। यह तेज धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

प्रारंभिक सूचना में यह अफवाह फैली थी कि विस्फोट दो या एक स्कूटी में हुआ है, लेकिन देर रात मिले फुटेज ने तस्वीर साफ कर दी।इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए, पुलिस कमिश्नर ने अवैध पटाखों के जखीरे को रोकने में नाकाम रहे एक SHO, एक चौकी इंचार्ज सहित छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, क्षेत्र के एक ACP को भी हटा दिया गया है।पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे और बारूद बरामद किया गया है।

रिहायशी इलाके में बिना अनुमति बारूद भंडारण और बिक्री करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जांच में कई दुकानें सील की गई हैं और पुलिस की जांच अब अवैध पटाखा कारोबारियों पर केंद्रित हो गई है।

हैशटैग्स (Hashtags)#कानपुरधमाका, #KanpurBlast, #अवैधपटाखे, #IllegalFirecrackers, #कानपुरपुलिस, #PoliceAction, #CCTVFootage, #बिसातीबाजार,

SEO विवरण (SEO Description)| तत्व (Element) | विवरण (Description) ||—|—|| Key Phrase (मुख्य वाक्यांश) | लिंक || Slug (स्लग) | || Meta Description (मेटा विवरण) | विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें। |

Exit mobile version