फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रहिमापुर मिचकी गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल फोन चार्जिंग में लगाते समय अचानक करंट लगने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को बचाने के प्रयास में पिता भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, रहिमापुर मिचकी गांव निवासी रामबाबू निषाद अपने बेटे के साथ कमरे में थे। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाते समय उनका बेटा करंट की चपेट में आ गया। बिजली का झटका इतना तेज था कि वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। बेटे की चीख सुनकर पिता रामबाबू निषाद उसे बचाने के लिए दौड़े और खुद भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
परिजनों ने शोर मचाकर पड़ोसियों की मदद से दोनों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता रामबाबू निषाद का इलाज जारी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दुखद घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव में भी लोग सकते में हैं। गौरतलब है कि फतेहपुर में करंट लगने से दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही जिले के एक अन्य हिस्से में हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी। बिजली के खुले और जर्जर तारों, साथ ही घरेलू उपकरणों के इस्तेमाल में लापरवाही, ऐसी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है।

