रायबरेली। लालगंज महिला हत्या मामला में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टटियापुर गांव में हुई महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज वारदात कुछ दिन पहले सामने आई थी, जब एक महिला का खून से लथपथ शव उसके ही घर की छत पर मिला था।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और प्रारंभिक पड़ताल में हत्या का कारण पैसों का पुराना विवाद सामने आया। लालगंज कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की, जिसने तकनीकी साक्ष्यों और सतर्कता के आधार पर सभी पांचों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका से उनका पैसों को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडे भी बरामद कर लिए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि “महिला की हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद में की गई थी। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि मामले के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।”
गांव में इस वारदात के बाद अब भी भय का माहौल है, हालांकि पुलिस की तत्पर कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link