दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे
भोपाल/खंडवा, मध्य प्रदेश।मध्य प्रदेश में विजयादशमी की खुशियां गुरुवार को मातम में बदल गईं। प्रदेश के दो अलग-अलग शहरों, खंडवा और राजधानी भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बड़े हादसों से हड़कंप मच गया। खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से कम से कम 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भोपाल में विसर्जन जुलूस पर एक तेज रफ्तार कार चढ़ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।खंडवा: तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 की मौतखंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में दुर्गा माता की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ।

श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। इंदौर के ग्रामीण रेंज के आईजी अनुराग ने बताया कि हादसे के समय ट्रॉली पर कई श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने पुष्टि की कि अब तक तालाब से 10 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं।
मृतकों में नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, “ट्रॉली पलटने से 14 लोग डूब गए थे, जिनमें से 10 शव बरामद किए गए हैं। गोताखोरों और SDRF की टीम लगातार तलाशी और बचाव अभियान चला रही है।” हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
भोपाल: विसर्जन जुलूस में कार का तांडव, कई घायल खंडवा की घटना के अलावा, राजधानी भोपाल से भी विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया। यहां विसर्जन के लिए जा रहे दुर्गा प्रतिमा जुलूस में एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई। कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार चालक ने पहले भीड़ को टक्कर मारी और फिर लोगों के आक्रोश से बचने के लिए तेज रफ्तार से रिवर्स गियर में कार भगा दी, जिससे और भी श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।ये दोनों घटनाएं त्योहार के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
