Site icon GLOBE

यहूदी धार्मिक स्थल पर आतंकी हमले में दो लोगों की मौत

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर में यहूदी धार्मिक स्थल हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनेगॉग (यहूदी धर्मस्थल) पर बृहस्पतिवार को आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर को मार गिराया। हमला योम किप्पुर के पवित्र दिन हुआ।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने शुरुआत में इसे बड़ा हादसा बताया, जिसे बाद में काउंटर-टेररिज्म कमांड ने आतंकी घटना घोषित किया। सुरक्षाकर्मी समेत कई लोग चाकू से घायल हुए, जबकि कुछ लोगों को वाहन से कुचला गया। पुलिस ने ऑपरेशन प्लेटो लागू किया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वह स्तब्ध और व्यथित हैं और यहूदी समुदाय की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। पूरे देश के सिनेगॉग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। पुलिस ने जनता से कहा कि घटना से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न किया जाए और जांच जारी है।

बकिंघम पैलेस ने राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला की ओर से शोक जताया। प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। स्थानीय मेयर एंडी बर्नहैम ने हमले को घृणित बताया और पीड़ित समुदाय को समर्थन का भरोसा दिलाया। इस्राइली दूतावास ने इसे बेहद दुखद करार दिया।

भयावह आतंकी हमले की जांच कर रही पुलिस ने हमलावर की पहचान 35 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक और सीरियाई मूल के जिहाद अल-शामी के रूप में की, जिसे मौके पर गोली मार दी गई। वह कार से लोगों को कुचलने के बाद चाकू से हमला कर रहा था। संदेहास्पद विस्फोटक जैकेट के कारण पुष्टि में देरी हुई, हालांकि बाद में बम न होने की पुष्टि हुई।

हमले के बाद तीन अन्य संदिग्धों (दो पुरुष, एक महिला) को आतंकी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हमले को यहूदी समुदाय पर सीधा हमला बताया और सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संवेदना जताते हुए आतंक के खिलाफ एकजुटता की अपील की। हमले के बाद पूरे ब्रिटेन में आपातकालीन अलर्ट ‘प्लेटो’ जारी किया गया और देशभर के आराधनालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। मैनचेस्टर में हमले को देखते हुए ब्रिटेन की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों ने देश में यहूदी विरोधी गतिविधियों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला सुनियोजित था और इसके पीछे बड़े आतंकी नेटवर्क के होने की आशंका है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।

Exit mobile version