November 13, 2025

त्योहारों पर सेहत से खिलवाड़ की साजिश नाकाम, दिल्ली में नकली घी की 3 फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली। अपराध शाखा ने त्योहारों की मिठास में जहर घोलने की साजिश को नाकाम करते हुए करावल नगर, शिव विहार और पुरानी मुस्तफाबाद में तीन नकली घी बनाने वाली फैक्टरियों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीनों जगहों से कुल 105 लोहे के टिनों में रखा 1,625 किलो नकली देसी घी बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इन फैक्टरियों में दशहरे व दिवाली पर बढ़ती मांग का फायदा उठाकर वनस्पति तेल और घटिया रिफाइंड ऑयल में खतरनाक केमिकल, रंग और फ्लेवर मिलाकर देसी घी तैयार कर रहे थे। आरोपी इसे नामी ब्रांड के डिब्बे में पैक कर बाजार में 3,500 से 4,000 रुपये प्रति टिन बेचने की फिराक में थे जबकि इसकी लागत करीब 1,300-1,400 रुपये आती थी।

तीन जगहों पर सिलसिलेवार छापे

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि त्योहारों से ठीक पहले बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की सप्लाई बढ़ने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पहले करावल नगर के शिव विहार में छापा मारकर सफीक (30) को पकड़ा और 520 किलो नकली घी, खतरनाक रसायन और दवाइयां बरामद की गईं। उसके बाद टीम ने शिव विहार फेज-7 से यूसुफ मलिक (50), उसका बेटा महबूब (22) और गाजियाबाद के शाकिरशाहरुख को पकड़ा। यहां से 440 किलो नकली घी, गैस सिलेंडर, चूल्हे, पैकिंग मशीन और बड़ी मात्रा में केमिकल मिले। तीसरी कार्रवाई पुरानी मुस्तफाबाद में हुई, जहां से जमालुद्दीन (40) को गिरफ्तार कर 665 किलो नकली घी और उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायन जब्त किए गए।

मास्टरमाइंड पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी यूसुफ मलिक पहले भी मिलावटी घी के कारोबार में पकड़ा जा चुका है। कुछ साल पहले उसे सराय रोहिल्ला इलाके में इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटने के बाद उसने बेटे महबूब के साथ दोबारा यह धंधा शुरू कर दिया। गाजियाबाद के शाकिर और शाहरुख तैयार नकली घी को दुकानों व डेयरियों तक सप्लाई करते थे।

दिल्ली के कई इलाकों में होनी थी सप्लाई

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन फैक्ट्रियों से तैयार नकली घी की सप्लाई पटेल नगर, रूपनगर, सिविल लाइन, सरोजिनी नगर, पीतमपुरा समेत कई रिहायशी व कारोबारी इलाकों में की जानी थी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अगर यह घी बाजार में पहुंच जाता तो हजारों लोगों की सेहत खतरे में पड़ सकती थी। बरामद नकली घी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Related Post