बरेली। पिछले शुक्रवार को हुए बवाल को देखते हुए इस शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर बरेली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा शनिवार तक बंद कर दी गई है।सुरक्षा व्यवस्था और तैनातीशहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ (RAF) के लगभग 8500 जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें से करीब छह हजार की तैनाती शहर के संवेदनशील इलाकों में है।
सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। 225 मजिस्ट्रेटों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन शासन स्तर से इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
ड्रोन से निगरानी और कार्रवाई पिछले बवाल के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन इस बार पूरी तरह मुस्तैद है। आठ ड्रोन टीमें संवेदनशील इलाकों के मकानों की छतों की तलाशी लेंगी ताकि पत्थरों को जमा होने से रोका जा सके।
प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि पांच या उससे अधिक लोग कहीं भी अनावश्यक रूप से इकट्ठे नहीं हो सकते, ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन का कहना है कि माहौल भड़काने की कोशिश करने वालों पर नजर रखी जा रही है और भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरशांति व्यवस्था से जुड़ी कोई भी शिकायत या समस्या होने पर नागरिक इन हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं: 0581-2422202 एवं 0581-2428188
