November 13, 2025

बिस्किट के पैकेट में मिले ‘पाकिस्तानी झंडे’, गुब्बारे पर लिखा- ’14 अगस्त जश्न-ए-आज़ादी’

झालावाड़, राजस्थान। जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बच्चों के लिए बेचे जा रहे बिस्किट के पैकेटों में पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे और उन पर “14 अगस्त जश्न-ए-आज़ादी” लिखा हुआ मिला।

इस चौंकाने वाली घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है और हिंदूवादी संगठनों ने भी घटना को लेकर विरोध प्रकट किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उल नागेश्वर कस्बे की कुछ दुकानों से बच्चों ने बिस्किट के पैकेट खरीदे थे। जब बच्चों ने घर जाकर पैकेट खोला और अंदर से निकले गुब्बारे को फुलाया, तो उस पर हरे रंग का पाकिस्तानी झंडा और साथ ही “14 अगस्त जश्न-ए-आज़ादी” लिखा हुआ देखकर उनके परिजन दंग रह गए।

परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पड़ोसियों और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर माल को जब्त कर लिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में पता चला है कि यह बिस्किट का माल संभवतः मध्य प्रदेश से आया था, क्योंकि यह इलाका मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। पुलिस अब बिस्किट की सप्लाई चेन (वितरण श्रृंखला) और मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) के स्रोत का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश तक जांच का दायरा बढ़ा रही है।स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों ने इस कृत्य को देश की संप्रभुता के खिलाफ बताते हुए इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि यह किसी साजिश का हिस्सा है या फिर केवल एक गंभीर गलती। बहरहाल, इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

राजस्थान के झालावाड़ में बिस्किट पैकेटों में पाकिस्तानी झंडे और ’14 अगस्त जश्न-ए-आज़ादी’ लिखे गुब्बारे मिलने से हड़कंप। पुलिस ने माल जब्त कर मध्य प्रदेश तक जांच शुरू की।

Related Post