November 13, 2025

लंबे इंतजार के बाद अतीक अहमद का बेटा अली अहमद झांसी जेल पहुंचा

...

झांसी जिला कारागार में रविवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। आखिरकार माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद लंबे इंतजार के बाद जेल पहुंचा। अली अहमद की पेशी और जेल में दाखिले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, अली अहमद ने जेल पहुंचने के बाद गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसे लगातार सताया जा रहा है और कई तरह से परेशान किया जा रहा है। जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की है।

ads

गौरतलब है कि अली अहमद कई आपराधिक मामलों में आरोपी है। उसके खिलाफ हत्या और रंगदारी समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। झांसी जेल में शिफ्ट किए जाने से पहले उसकी सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग भी सक्रिय रहा।

अली अहमद ने जेल में दाखिल होने से पहले मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उसे जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। उसने कहा कि उसे न्याय नहीं मिल रहा और राजनीतिक दबाव में कार्रवाई हो रही है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया।

जेल सूत्रों के अनुसार, अली अहमद को हाई प्रोफाइल बैरक में रखा गया है और उस पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं की जाएगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post