Site icon GLOBE

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी: गाजियाबाद से मऊ तक 5 जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी है। गाजियाबाद से लेकर मऊ तक, बीते 24 घंटों में 5 अलग-अलग जिलों में हुई ताबड़तोड़ मुठभेड़ों में आधा दर्जन से ज़्यादा शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन सभी एनकाउंटरों में बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कई का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

https://vista.globeads.in/wp-content/uploads/2025/09/1000223131.mp4

गाजियाबाद मुठभेड़: 40 मुकदमों वाला शातिर गिरफ्तारगाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो शातिर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बाइक फिसलने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी आकाश कौशिक (30) घायल हो गया, जबकि उसके साथी सौरभ (26) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।अपराध रिकॉर्ड: घायल आकाश कौशिक पर अकेले करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं (गाजियाबाद में 9 और दिल्ली में 31)। उसका साथी सौरभ भी 5 मुकदमों में वांछित है।अपराध की प्रकृति: पूछताछ में दोनों ने एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी कर चेन, मोबाइल और पर्स लूटने की वारदातें कबूल कीं।

उन्नाव: हिस्ट्रीशीटर धीरज समेत दो गिरफ्तारउन्नाव जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हो गई। कार सवार युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और रोकने पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर धीरज के पैर में गोली लगी।अपराध रिकॉर्ड: घायल हिस्ट्रीशीटर धीरज पर 17 मुकदमे दर्ज हैं।अन्य आरोपी: धीरज के साथ उसका एक अन्य साथी विजय भी गिरफ्तार हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

झांसी: 25-25 हजार के इनामी बदमाश घायलझांसी के सीपरी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम भोजला भरारी फार्म तिराहा नहर पुलिया के पास बदमाशों को घेरा। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में राहुल यादव और नरेंद्र यादव नामक दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

इनाम घोषित: दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

हत्याकांड में वांछित: ये दोनों 8 सितंबर को हुए अरविंद यादव हत्याकांड में अपने साथियों के साथ फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

औरैया: हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद दबोचेऔरैया पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा भी सफल रहा। अछल्दा थाना पुलिस और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में तुर्कपुर बंबा पर वाहन चेकिंग के दौरान हत्या के आरोपी दो बदमाश पकड़े गए। बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के इशारे पर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गौतम के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी सुखदेव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराध: ये दोनों बदमाश 4 दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। घायल बदमाश गौतम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मऊ: 15 हजार का इनामी लुटेरा घायलमऊ जिले में भी ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत कार्रवाई हुई। मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी शातिर लुटेरा घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराध रिकॉर्ड: बदमाश पर गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह बदमाश सरायलखनसी थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव का रहने वाला है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों से एनसीआर और राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों पर बड़ी रोक लगेगी। पुलिस सभी गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version