November 13, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर बादलों के रूप में मंडराया संकट

कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले मंगलवार सुबह मौसम ने करवट ली।

सुबह 10 बजे तक घने बादलों से स्टेडियम पट गया, जिसके बाद बारिश के आसार को देखते हुए पिच और मैदान को सुरक्षित करने की तैयारी शुरू हो गई। और तकरीबन 12:00 बजे शुरू हुई चित्रकूट बारिश ने इस बात को साबित कर दिया कि अब यह मैच लगभग धुलने की कगार पर है। क्योंकि दिन में 10:00 से छाए हुए बादल इस कदर घनघोर हो चुके हैं मानो शाम के छह बजे हों।

बारिश की आशंका को देखते हुए पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने तुरंत कर्मचारियों को लगाकर मुख्य विकेट को कवर्स से ढक दिया. इसके साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से पूरे मैदान के चारों ओर कवर्स बिछा दिए गए. ऐसा इसलिए किया गया, ताकि जैसे ही बारिश शुरू हो।

मैच शुरू होने को लेकर अनिश्चितता:

कर्मचारी आउटफील्ड को तुरंत कवर्स से ढक सकें और मैदान को गीला होने से बचाया जा सके. हालांकि, इस बीच शहर के कई अन्य इलाकों जैसे बर्रा, साकेत नगर, गोविंद नगर, विजय नगर, सर्वोदय नगर समेत अन्य क्षेत्रों में जोरदार बारिश भी होती रही, जिससे मैच शुरू होने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

Related Post