रायबरेली। कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरजनपदीय महिला चोर गिरोह की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया। ये महिलाएं ज्वैलर्स की दुकानों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में गहनों और पर्स चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं।
20 सितम्बर को कचहरी रोड स्थित एसजेएस स्कूल के पास एक ज्वैलर्स की दुकान में गहने देखने आई दो महिलाओं ने मौका पाकर सोने की चैन चोरी कर ली थी। पीड़ित ज्वैलर पुष्पेन्द्र कुमार सोनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

सीओ सिटी अरुण नौहर ने बताया कि 29 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला गिरोह रेलवे ट्रैक के पास कैम्प हाउस के सामने चोरी की योजना बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आठों महिलाओं को दबोच लिया। तलाशी में तीन सोने की चैन के टुकड़े, तीन कटर और एक ब्लेड बरामद किए गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह पहले से योजना बनाकर दो-दो के समूह में बंट जाता था। मेले, पूजा स्थल और भीड़ वाले बाजारों में ये महिलाएं महिलाओं को घेरकर गले की चैन, मंगलसूत्र या पर्स पर ब्लेड से वार कर चोरी कर लेती थीं। चोरी का सामान तत्काल साथी महिला को पकड़ा देती थीं ताकि शक होने पर तलाशी में कुछ न मिले।
गिरफ्तार महिला महिमा ने स्वीकार किया कि उसने 13 सितम्बर को अपनी साथी शशिकला और सुनीता के साथ मिलकर ज्वैलर्स की दुकान से चैन चोरी की थी। पुलिस का कहना है कि गिरोह आगामी त्योहारों में बड़े पैमाने पर चेन स्नैचिंग और पॉकेटमारी की तैयारी कर रहा था।
आठों महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

