November 13, 2025

I ❤️ Mohammad कैम्पेन से सूबे में बवाल भी, मजाक भी

लखनऊ (ग्लोब विस्टा न्यूज)। ‘I Love Mohammad’ जुमले पर शुरू हुआ विवाद अब नया मोड़ ले चुका है। जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल ने जहां सूबे के कई जिलों को हिंसा की आग में झोंक दिया, वहीं अब यह नारा सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक मज़ाक और राजनीति का जरिया बन गया है।

बरेली में हुई हिंसा के बाद उधमसिंह नगर, कानपुर और यहां तक कि गोधरा तक अशांति देखने को मिली। इन घटनाओं में कई लोग हताहत हुए। हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर फतेहगढ़ जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री की ओर से साफ कहा गया कि उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई होगी।

इसके बाद राजधानी लखनऊ समेत सूबे के तमाम शहरों में माहौल बदल गया। जगह-जगह नए पोस्टरों की बाढ़ आ गई। अब लोगों ने ‘I ❤️ Mohammad’ के साथ-साथ ‘I ❤️ अखिलेश’, ‘I ❤️ योगी’, और यहां तक कि ‘I ❤️ Bulldozer’ के फ्लैक्स लगा दिए। गलियों और चौराहों पर लगे इन पोस्टरों ने पूरे विवाद को व्यंग्य और राजनीतिक कटाक्ष में बदल दिया।

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की भरमार है। जहां एक वर्ग इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर देख रहा है, वहीं दूसरा वर्ग राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर कटाक्ष मान रहा है। इस बीच प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों से दूर रहें।

यह पूरा घटनाक्रम दिखाता है कि कैसे एक विवादित नारा राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में अलग-अलग रूप ले लेता है—कभी हिंसा का कारण बनता है, तो कभी राजनीतिक मज़ाक।

Related Post