November 13, 2025

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने Microsoft को दी सीधी चुनौती

Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबू ने Microsoft को चुनौती दी, बोले बेहतर अनुभव देते हैं हम

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा बयान सामने आया है। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने कहा है कि उनकी कंपनी Microsoft से बेहतर अनुभव (Experience) देती है। उनका दावा है कि यह कोई अतिश्योक्ति या बड़बोलापन नहीं है, बल्कि Zoho ने वर्षों की मेहनत और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

वेंबू का कहना है कि Zoho ने समय लेकर लगातार एक के बाद एक बेहतर प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं। यही वजह है कि कंपनी अब सीधे तौर पर Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनी को चुनौती देने की स्थिति में है।

ads

विशेषज्ञ मानते हैं कि IT इंडस्ट्री में यही रीत रही है। कोई नया खिलाड़ी आता है, मौजूदा बादशाह को चुनौती देता है और फिर मार्केट पर कब्जा कर लेता है। इतिहास गवाह है कि कभी IBM DOS, Unix और Apple DOS का दबदबा था, लेकिन Microsoft ने MS-DOS और Windows के जरिए Operating Systems मार्केट में 90% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।

हालांकि, हर क्षेत्र में सफलता नहीं मिली। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Microsoft पिछड़ गया और Google के Android ने पूरा बाजार अपने नाम कर लिया। यही हाल Nokia और Blackberry जैसे ब्रांड्स का भी हुआ, जो कभी बाजार के राजा थे और आज गुमनामी में चले गए।

वेंबू का संदेश साफ है – अच्छा प्रोडक्ट बनाओ, क्वालिटी पर फोकस करो, ग्राहक अनुभव को प्राथमिकता दो और समय-समय पर मार्केट लीडर्स को चुनौती देते रहो। टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय बदलते देर नहीं लगती।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post