November 13, 2025

फर्जी रेल टिकट बनाने वाला शातिर ठग रायबरेली में गिरफ्तार

फर्जी रेल टिकट रायबरेली मामले में शातिर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

रायबरेली। फर्जी रेल टिकट रायबरेली में लंबे समय से लोगों को ठगने वाले शातिर अभियुक्त को शिवगढ़ थाना पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी वाराणसी निवासी बताया जा रहा है, जिसने कई लोगों से टिकट बनवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ठग का काला कारोबार उजागर हो गया है।

मामला तब सामने आया जब रानीखेड़ा निवासी पीड़ित प्रदीप कुमार ने थाने में तहरीर दी। उसने आरोप लगाया कि सुलेमान अब्बास उर्फ अब्बास हुसैन ने उससे रेलवे टिकट के नाम पर धोखाधड़ी की। आरोपी ने असली टिकट मूल्य से कहीं ज्यादा रकम वसूल की और जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

तहरीर में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से फर्जी टिकट और दस्तावेज बनाकर भोले-भाले लोगों को शिकार बना रहा था। उसकी ठगी की चपेट में रायबरेली के अलावा अन्य जिलों के लोग भी आए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में शिवगढ़ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई। मुखबिर की सूचना पर रानीखेड़ा पुलिया के पास घेराबंदी की गई और अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

ads

थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो कई अहम जानकारियां सामने आईं। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ और भी मामले खुल सकते हैं। फिलहाल उसकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post