November 13, 2025

ईसानगर पुलिस ने तमंचा-कारतूस संग युवक को दबोचा

अवैध हथियार के साथ लखीमपुर खीरी में जियालाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया

लखीमपुर खीरी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ईसानगर पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के पर्यवेक्षण में हुई।

थानेदार निर्मल तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम पूरबबेती निवासी जियालाल पुत्र रंगीलाल को दबोचा। उसके पास से .312 बोर का तमंचा और .315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया।

ads

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल हरिहर प्रसाद और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी और अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ईसानगर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link


            
    

Related Post