GLOBE

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: यूपी से गुजरात तक हिंसा, 10 FIR दर्ज तौकीर रजा नजरबंद

नई दिल्ली/लखनऊ।उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद अब देशभर के कई राज्यों में साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा का कारण बन गया है। शुक्रवार यानी जुम्मे को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन, पथराव और झड़प की खबरें सामने आई। कानपुर से भड़की चिंगारी, कई शहरों में फैला तनावयह विवाद तब शुरू हुआ जब ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान कानपुर में लगाए गए ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई गई और प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया, जिसके बाद यह विरोध प्रदर्शन का रूप लेता चला गया।

* बरेली (उत्तर प्रदेश): शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बवाल मच गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर भीड़ सड़कों पर उतरी और नारेबाजी की। पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। यहां तक कि क्रिकेट बॉल लगने जैसी मामूली बातों पर भी पोस्टर को लेकर झगड़े हुए, जिसके बाद इलाके में फ़ोर्स तैनात करनी पड़ी।

https://vista.globeads.in/wp-content/uploads/2025/09/1000219871-1.mp4

* उन्नाव (उत्तर प्रदेश): कानपुर की घटना के विरोध में उन्नाव में निकाले गए जुलूस के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा उग्र नारे लगाने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया। यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और एक इंस्पेक्टर की वर्दी को नुकसान पहुंचाया। * गोधरा (गुजरात): गुजरात के गोधरा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं और दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया है।

* उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के काशीपुर कस्बे और उधम सिंह नगर में भी इसी तरह का बवाल देखने को मिला, जहां विरोध कर रही भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने यहां भी कई लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारियां की हैं।

* नागपुर, हैदराबाद, मुंबई और अन्य शहर: नागपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनरों के साथ जुलूस निकाले गए। मुंबई के मालवणी जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में मौलवियों ने पुलिस स्टेशन जाकर कानपुर की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की। हैदराबाद, दिल्ली, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।’

आई लव महादेव का जवाबी अभियान‌

इस विवाद के बीच वाराणसी और अन्य शहरों में हिंदू संगठनों ने जवाबी अभियान चलाते हुए ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाए। शंकराचार्य नरेंद्रानंद जैसे धार्मिक नेताओं ने इस विरोध को देश की शांति भंग करने की साजिश करार दिया। दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ने से कई शहरों में पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी है।‌‌

Exit mobile version