GLOBE

गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत, रायबरेली के जज की बेटी भी शामिल

गुरुग्राम, 27 सितंबर 2025: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लड़कियों सहित पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा गुरुग्राम में झाड़सा चौक के पास, एग्जिट 9 पर सुबह करीब 4:30 बजे हुआ।पुलिस के अनुसार, यूपी नंबर वाली (UP81 CS 2319) एक तेज रफ्तार काली थार गाड़ी, जो दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं।हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक युवक, कपिल शर्मा (28 वर्ष), गंभीर रूप से घायल है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की पहचान:हरियाणा पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है, जिनमें रायबरेली के एक जज की बेटी प्रतिष्ठा मिश्रा भी शामिल हैं।

अन्य मृतकों में आदित्य (30 वर्ष, निवासी UP), गौतम (निवासी सोनीपत, हरियाणा), लावण्या (26 वर्ष, निवासी UP) और सोनी (निवासी UP) शामिल हैं। घायल कपिल शर्मा बुलंदशहर, यूपी के निवासी हैं।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षतिग्रस्त वाहन को मुख्य मार्ग से हटा दिया गया है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचित कर दिया है, और आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version