ब्यूरो, चपरतला खीरी। वीरमपुर चोरी खुलासा में मैगलगंज पुलिस ने निर्णायक सफलता पाई है। एक सप्ताह पूर्व वीरमपुर गांव में हुई रात्रीकालीन चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो नकाबपोश अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया। मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर तीव्र जांच की गई और आरोपियों के संबंध में ठोस साक्ष्य जुटाए गए।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि चोरी की घटना में उपयोग किया गया नकाब, ताला छेदकर दीवार से अंदर आने का तरीका तथा परिसर की रात्रि-गश्त के समय का व्यवहार मिलकर एक प्रणालीगत गिरोह की ओर इशारा करते थे। इसलिए, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र पांडे के निर्देशन में टीम ने क्षेत्रीय जांच तेज कर दी। इसके परिणामस्वरूप, साहबे आलम उर्फ अजय व तौकीर पुत्र जहीर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी थाना तंबौर, जनपद सीतापुर के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बहुमूल्य आभूषण और नकदी बरामद की। बरामद माल में एक जोड़ी पायल (सफेद धातु), एक जोड़ी हथफूल (सफेद धातु), एक मांगटीका (पीली धातु), एक नथुनी (पीली धातु) और 3,800 रुपये नकद शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर धाराओं 380/457/ (प्रासंगिक बीएनएस) के तहत कार्रवाई की गई तथा बढ़ोतरी की गई।
इसके साथ ही मैगलगंज पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित बताए गए छह अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद से इलाके में सुरक्षा की भावना लौट आई है। लोग पुलिस की तत्परता और निष्ठा की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पुलिस पर से उनका भरोसा मजबूत हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि साहबे आलम के खिलाफ खीरी, बहराइच और सीतापुर में चोरी व हथियार अधिनियम समेत कुल 13 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वहीं तौकीर पर सीतापुर के थानों में जुआ अधिनियम, चोरी तथा अन्य गंभीर धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं। इस आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए दावा किया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी कम से कम कई वर्षों से चोरी-छेपे की घटनाओं में शामिल रहे होंगे।

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र पांडे ने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी अपराध करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्राथमिकी व साक्ष्य उपलब्ध कराना अपराध निरोध में मददगार होगा।
अदालत में पेशी तथा आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को संदिग्ध न समझें और तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

