बाड़मेर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने वर्षों से अटकी समस्या का समाधान कर ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मारुड़ी में आयोजित इस शिविर में राजस्व ग्राम वीरमनगर निवासी सालूराम राइका परिवार की भूमि से जुड़ी 35 साल पुरानी तरमीम की गलती दुरुस्त की गई।

शिविर प्रभारी एवं नायब तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निरीक्षक भू-अभिलेख सुमेरसिंह चारण और पटवारी हल्का मारुड़ी धर्मसिंह को मौके पर भेजा। उन्होंने स्थल पर जाकर प्रार्थिगण के चार परिवारों की भूमि का सत्यापन किया। कब्जा और काश्त के अनुसार सही तरमीम दुरुस्ती की गई।
इस कार्य में सभी खातेदारों की सहमति ली गई, जिससे वर्षों से लंबित समस्या का निस्तारण तत्काल हो गया। ग्रामीणों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही जटिल समस्या का समाधान मात्र कुछ घंटों में हो गया, जो पहले असंभव प्रतीत होता था। यह पहल दिखाती है कि जब प्रशासन की सेवाएं सीधे गांव तक पहुँचती हैं, तो दशकों पुरानी समस्याओं का भी समाधान संभव है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण सेवा शिविर न केवल समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रहा है बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास का पुल भी बना रहा है। इस शिविर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि सरकार की योजनाएं अब कागजों तक सीमित नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी प्रभावी हो रही हैं।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

