बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश छैलू उर्फ छैलबिहारी के पैर में गोली लग गई। उसके साथ मौजूद दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लूट का सामान बेचने जा रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, तीन मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर, 17,600 रुपये नकद और एक अपाची बाइक बरामद की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति लूट का सामान लेकर मुर्तिहा की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मुर्तिहा थाने को भी सूचना देकर इलाके में घेराबंदी शुरू की। उर्रा से नवगना मार्ग पर हरिबाबू बगिया के पास पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली छैलू उर्फ छैलबिहारी (निवासी- लखीमपुर खीरी, थाना ईशानगर) के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। मौके से अरनवा गांव निवासी अरुण और तुलसीराम को भी पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह मोतीपुर इलाके में कई चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

घायल छैलू हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ ईशानगर थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसे पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। अन्य दो बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और नेटवर्क खंगाल रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

