GLOBE

नवोदय विद्यालय शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, सोशल मीडिया से शोषण

लखीमपुर खीरी। मितौली नवोदय विद्यालय में गणित के शिक्षक राजू सरोज पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए महिला शिक्षक से दोस्ती की और फिर उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने इस दौरान फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया और कई बार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में अश्लील फोटो पाए और आरोपी को मंगलवार देर शाम मितौली से गिरफ्तार किया।

बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल आरके सिंह ने मामले से अनभिज्ञता जताई। स्कूल में रात में एक होमगार्ड और दो संविदा चौकीदार तैनात रहते हैं। घटना से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
शिक्षा, सुरक्षा और अपराध से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version