Site icon GLOBE

भीलवाड़ा: मां की क्रूरता, नवजात के मुंह में पत्थर भरकर लगाया फेवीक्विक

भीलवाड़ा भीलवाड़ा में हुई एक वारदात ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। नवरात्रि के चौथे दिन एक मां ने ममता की सारी सीमाएं लांघते हुए अपने ही 10-15 दिन के मासूम बच्चे को बेरहमी से मारने की कोशिश की। यह घटना सीता कुंड महादेव जंगल क्षेत्र की है, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने पहले मासूम के मुंह में छोटे-छोटे पत्थर ठूंस दिए। इसके बाद उसने बच्चे का मुंह फेवीक्विक से चिपका दिया और फिर कई पत्थरों के नीचे दबा दिया।

https://vista.globeads.in/wp-content/uploads/2025/09/1000217933.mp4

सौभाग्य से उसी समय वहां से गुजर रहे एक बकरी चराने वाले व्यक्ति को मासूम की धीमी रोने की आवाज सुनाई दी। उसने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को पत्थरों से बाहर निकाला और तत्काल पास के निजी डॉक्टर के पास ले गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत गंभीर जरूर है लेकिन अभी स्थिर है।

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके के लोग गुस्से में हैं। हर कोई यह सोचकर हैरान है कि एक मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है, खासकर उस समय जब पूरा देश नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर देवी की पूजा कर रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी मां का नाम समाचार लिखे जाने तक सामने नहीं आया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version